IND vs WI: Kuldeep Yadav excited to play with Yuzvendra Chahal against West Indies | वनइंडिया हिंदी

2019-11-23 76

Kuldeep Yadav has made his comeback in the T20 and ODI squad against West Indies He last played ODI in August and was out of T20 team for a long time With this once again Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal have returned to the spinners pair in the Indian cricket team from After Sourav Ganguly became the BCCI President it was almost certain that the pair would return to the Indian team The Chinaman bowler did not feature in the T20 squad against South Africa and Bangladesh The team is scheduled to play a three-match T20 series and a three-match ODI series against the West Indies in the series starting on 6 December

कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी 20 और वनडे टीम में अपनी वापसी कर ली है...उन्होंने आखिरी बार अगस्त में वनडे मैच खेला था और लंबे समय तक टी 20 टीम से बाहर थे...इसके साथ ही एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल स्पिनर्स जोड़ी की वापसी हो गई है...बता दे एक समय यह जोड़ी भारतीय टीम में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही थी लेकिन पिछले कुछ समय से अन्य युवाओं को मौका देने के फेर में इनमें से कोई ना कोई अंदर बाहर होता रहा था...सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद ये लगभग तय माना जा रहा था कि भारतीय टीम में इस जोड़ी की वापसी हो जाएगी...इस चाइनामैन गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 टीम में जगह नहीं मिली थी

#KuldeepYadav #YuzvendraChahal #INDvsWI

Videos similaires